घर, गृहस्थी एवं नौकरी, इस आपाधापी में न जाने कितने वर्ष निकल गए|नौकरी की साथ मैने अपना दोनों समय का खाना भी नियमित रूप से बनाया,अब लगता है कुछ जाने अनजाने में यह मन अनगिनत अनुभव बटोरता गया है|
ध्यान, पूजा, अध्यात्मिक किताबों, अच्छी कहानियों की किताब पढने, खाना बनाने में हमेशा से रूचि रही है| और यह सब अनुभव अपने मित्रों एवं करीबियों से बांटती भी रहती हूँ|
अब जब मैंने स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति ली तो मैंने अपने खाना बनाने के जो मेरे तरीके हैं सबके साथ बाटनें का विचार किया क्योंकि सबको मेरा खाना काफी पसंद आता है।
मेरे इस ब्लॉग में आपको एकदम सरल और रोज बनाए जाने वाले खाने की रेसपी मेरे द्वारा शेयर की जाएंगी। मेरा ऐसा मानना है कि खुशी से पूरे मन से जो खाना बनाया जाता है वह बहुत स्वादिष्ट और तन को लगने वाला होता है।
रश्मि तिवारी ईमेल -AdminRST@mummikirasoi.com